मुंगेर, अगस्त 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता। उत्पाद थाना की पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात सफियासराय थानान्तर्गत फरदा के समीप एनएच 80 पर छापेमारी की। इस दरम्यान तलाशी के दौरान मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने एक कार से150 बोतल शराब बरामद किया। शराब की खेप के साथ 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान झारखंड के बोकारो स्टील सिटी निवासी शुभम कुमार और अंशू कुमार है। दोनों शराब की खेप लेकर लखीसराय डिलेवरी देने जा रहा था। उत्पाद थाना द्वारा की गई पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि दो माह से वे लोग शराब की तस्करी से जुड़े हैं। उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है। जब्त शराब में आईबी मार्का 350 एमएल 60 ...