बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा के नवीनीकरण के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र सहित बीएसएल के अधीन माइंस एवं कोयलरीज में कार्यरत ऑन रोल अधिशासी एवं अनाधिशासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। नवीनीकरण के पश्चात वार्षिक बीमा प्रीमियम प्रति व्यक्ति प्रति लाख रुपये के लिए सभी कर सहित मात्र 95 रुपये निर्धारित की गयी है। बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा के अंतर्गत बीमाकृत राशि रुपये 25,00,000 (पचीस लाख रुपये) व एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपये प्रदान किया जायेगा। बीमा कवरेज के लिए कर्मचारी के साथ पति व पत्नी एवं 05 वर्ष से 25 वर्ष तक के आश्रित बच्चे भी शामिल हैं। बीमा अवधि के बीच कंपनी में नियुक्त नए कर्मचारी तथा अन्य इस्पात संयंत्र से स्थानांतरित कर्मचारी यथानुपात प्रीमियम राशि की कटौती के बाद सामूहिक दुर्घट...