बोकारो, जून 14 -- मजदूरों की समस्या को लेकर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन व धमन भट्टी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया व ठेका मजदूरों पर हो रहे दोहन पर भी चर्चा किया गया। प्रबंधन के तरफ से आश्वासन दिया गया कि ठेका श्रमिकों को सीएलसी पेमेंट नहीं करने की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी अगर मिले तो यूनियन बताने का कार्य करे। बैठक के बाद ठेका श्रमिकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बैठक में प्रबंधन के तरफ से धमन भट्टी के मुख्य महाप्रबंधक शोभिक राय, महाप्रबंधक जयंत जोरदार, अशोक राय ,मानस सरकार, विनय कुमार ,श्याम सुंदर,कार्मिक विभाग से प्रियवर्थ ,रोसलिन मिंस ,इशिता जैन के अलावा बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कमल रंजन दुबे, प्रभारी महामंत्री दीनान...