चाईबासा, दिसम्बर 10 -- गुवा। बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक परिस्थितियों और घरेलू जिम्मेदारियों के कारण वे यूनियन कार्यों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में पद पर बने रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन न कर पाने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया। उन्होंने आगे भी संगठन की मजबूती और श्रमिक हितों के लिए हर संभव योगदान देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...