बोकारो, मई 1 -- बोकारो स्टील प्लांट से अप्रैल 2025 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा व मुख्य महाप्रबन्धक हरिमोहन झा उपस्थित रहे। डॉ. नन्दा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी और प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मी का संक्षिप्त बायोडाटा प्रस्तुत किया। सीआर महापात्रा ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की। उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किए। अप्रैल 2025 में बोकारो स्टील प्लांट से कुल 7 अधिशासी व 38 अनाधिशासी कर्मी सेवानिवृत्त हो ...