बोकारो, मई 9 -- डीएवी सेक्टर 4 में दसवीं कक्षा से बारहवीं तक के बच्चों के लिए गुरूवार को मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्ट्रालॉजर डॉ पवन कुमार मिश्रा ने कहा वैदिक मंत्रों की शक्ति को जानना,पहचाना व आत्मसात करना वर्तमान युवा की ज़रूरत होनी चाहिए। उन्होंने कहा स्वयं को समझना ज़रूरी है। मन की दृढ़ता वहीं से शुरू होती है। आज कल बच्चे पाठ्यक्रम के तनाव में अपनी जीवनशैली को भूल जाते हैं। दूसरों की बुराई से ज़्यादा उसकी अच्छाई को अपने जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने अपनी पुस्तक ख़ुश रहने की आदत में अपने विचारों को साझा करते हुए बच्चों को बताया जीवन की बहुत सारी मुश्किलें ख़ुश रहने से ही हल हो जाती हैं। प्राचार्य एस के मिश्रा ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया। प्राचार्य ने कहा बच्चों को मानसिक ...