बोकारो, नवम्बर 9 -- बोकारो स्टील प्लांट के रखरखाव में मौजूद पाईपलाईनों की तकनीकी पेंटिंग शुरू करा दी गई है। जो पारंपरिक रंग-रोगन से आगे बढ़कर इस्पात संरचनाओं और उपकरणों को दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करने वाली एक उन्नत प्रणाली है। संयंत्र की पाइपलाइनों, टैंकों, सपोर्ट स्ट्रक्चर्स और मशीनरी को उच्च तापमान, आर्द्रता, धूल और रासायनिक धुएं जैसी कठोर परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में जंग से सुरक्षा की ढाल प्रदान करने हेतु इपॉक्सी, पॉलीयूरेथेन, ज़िंक-रिच, एक्रेलिक पीयू इंटरथेन व एल्यूमिनियम कोटिंग्स जैसी आधुनिक पेंटिंग प्रणालियां जंग और घिसाव से मजबूत सुरक्षा प्रदान करती हैं। इससे संयंत्र की परिसंपत्तियों का जीवन बढ़ता है तथा संचालन अधिक सुरक्षित होता है और उत्पादन निर्बाध बना रहता है। तकनीकी पेंटिंग की सबसे बड़ी विशेषता इस...