बोकारो, सितम्बर 10 -- बीएसएल में ठेकेदारों के बीच सुरक्षा के महत्व को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कॉन्ट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट की एलिमेंट स्टीयरिंग कमेटी व कॉन्ट्रैक्टर मीट के अंतर्गत एक विशेष सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मुख्य सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया। जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 35 ठेकेदारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक-प्रभारी (सुरक्षा) आनंद रौतेला, उप महाप्रबंधक कुमार रजनीश, एडी रामटेके व एसके दत्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कुमार रजनीश ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हु...