बोकारो, अगस्त 17 -- बीएसएल की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीयध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उनके साथ मंच पर सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक एन पेरुमल्लु भी उपस्थित थे। समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएल कर्मचारी, बच्चे व बड़ी संख्या में बोकारोवासी उपस्थित रहे। निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा सेल व बोकारो स्टील प्लांट बीते छह दशकों से राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बीएसएल, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरी डिवीजन और एसआरयू की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा व्यावसायिक सफलता के साथ बोकारो स्टील समाज, नगर व स्वास्थ्य सेवाओं ...