बोकारो, नवम्बर 20 -- स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट को वर्ष 2024 के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित कलींगा सेफ़्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड (सिल्वर कैटेगरी) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 19 नवम्बर 2025 को मेफेयर कन्वेंशन सेंटर, भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में बोकारो स्टील प्लांट के प्रतिनिधियों को ओडिशा विधान सभा की माननीय अध्यक्ष सुरमा पाध्य तथा ओडिशा के सांसद रबिन्द्र नारायण बेहेरा ने प्रदान किया। समारोह में उद्योग जगत के कई प्रमुख प्रतिनिधि, विशेषज्ञ व सुरक्षा पेशेवर उपस्थित थे। कलींगा सेफ़्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड उन संस्थाओं को दिया जाता है, जो सुरक्षा प्रणालियों, प्रदर्शन और संस्कृति के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं। बोकारो स्टील प्लांट को यह सम्मान सुरक्षा प्र...