बोकारो, सितम्बर 11 -- बोकारो, वरीय संवाददाता बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम तीन से गैस रिसाव से गुरुवार को हड़कंप मच गया। तीव्र गंध के कारण उक्त इलाके से बीएसएल कर्मी भागने लगे। तब प्रबंधन ने गैस पाइपलाइन का वॉल्व बंद कराया। बताया जा रहा है कि सीआरएम 3 के एआरपी 3 में ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने से गैस रिसाव हुआ। गैस रिसाव के कारणो की जांच हो रही है। बोकारो इस्पात प्रबंधन के संचार प्रमुख ने बताया मामूली रूप से गैस लीकेज हुआ था। कोई हताहत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...