बोकारो, जुलाई 16 -- बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारिकरण को लेकर मंगलवार को बोकारो क्लब परिसर में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लोकसुनवाई आयोजित हुई। लोक सुनवाई में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची से गीता एक्का और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद से विवेक कुजूर के अलावा डीपीएलआर मेनका, निदेशक परियोजनाएं, भूमि एवं पुनर्वास भी मौजूद रही। लोकसुनवाई में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और ब्राउनफील्ड विस्तार के माध्यम से बोकारो में लगभग 25000 करोड़ रुपये के निवेश किया जाएगा। इसके लिए, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बोकारो इस्पात संयंत्र के मौजूदा 5.77 एमटीपीए से 9.10 एमटीपीए हॉट मेटल और 5.006 एमटीपीए से 8.806 एमटीपीए क्रूड स्टील के प्रस्तावित विस्तार-सह-आधुनिकीकर...