चाईबासा, जून 27 -- सेल, बोकारो स्टील प्लांट के खिलाड़ियों को 28 जून 2025 को सम्मानित किया जाएगा। एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट व सेल खेल चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को निदेशक (प्रभारी), सेल बोकारो स्टील प्लांट द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह सम्मान समारोह दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय मानव संसाधन प्रबंधन संस्थान, बीएस सिटी के सेक्टर-5 स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होगा। इस संबंध में एजीएम स्पोर्ट्स एंड सीए के सुभाष रजक ने जानकारी दी कि यह सम्मान समारोह बोकारो स्टील प्लांट की खेल उपलब्धियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिताओं में स्वर्ण या रजत पदक प्राप्त किया है, वे समारोह में ट्रैक सूट व पदक पहनकर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे...