रांची, जुलाई 22 -- रांची, संवाददाता। बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के करीब 4,500 कर्मियों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की हायर पेंशन योजना को चुना है। इसके तहत कर्मियों ने उच्च पेंशन पाने के लिए विकल्प प्रस्तुत किया था। हालांकि, दो महीने बीत जाने के बावजूद बीएसएल प्रबंधन ने अब तक कर्मियों के वेतन व योगदान का ब्योरा ईपीएफओ को नहीं भेजा है। ईपीएफओ का कहना है कि बीएसएल प्रबंधन से बार-बार अनुरोध किया गया है कि वह संबंधित कर्मियों का आवश्यक विवरण जैसे वेतन स्लिप, योगदान राशि और सेवा अवधि की जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि पेंशन की गणना की जा सके। लेकिन बीएसएल प्रबंधन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस कारण कर्मियों को अब तक डिमांड नोटिस नहीं भेजा जा सका है। डिमांड नोटिस मिलने के बाद ही कर्मचारी अपने हिस्से का अतिरिक्त अंशदान जमा...