बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड ने अपनी आगामी जनरल बॉडी मीटिंग की तैयारियों के लिए रविवार को बैठक का आयोजन किया। यह बैठक सिटी सेंटर स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 12 अगस्त को प्रस्तावित जीबी मीटिंग के लिए रणनीति तैयार करना, संगठन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना और बोकारो स्टील के अधिकारियों के हितों को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बनाना था। बैठक की अध्यक्षता संघ के संयोजक अनूप कुमार चौबे ने की। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से एकजुटता और सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा संघ का उद्देश्य बीएसएल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के हितों की रक्षा करना और उनकी आवाज को सशक्त बनाना है। बैठक में संगठन के कोर ग्रुप के वी के सिन्हा,सुबोध झा,यू एस ...