बोकारो, दिसम्बर 23 -- बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन रिटायर्ड का वार्षिक मिलन सह पिकनिक कार्यक्रम आगामी 9 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को संगठन की बैठक सेक्टर 8 में आयोजित की गई। बैठक में 9 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई व सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। बैठक में 100 से अधिक सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही, जो संगठन की मजबूती और आपसी सहभागिता को दर्शाती है। बैठक के दौरान पारंपरिक रूप से गोयठे में तैयार लिट्टी-चोखा का विशेष आनंद भी सदस्यों ने उठाया, जिससे आयोजन और भी यादगार बन गया। संगठन के अध्यक्ष अनूप कुमार चौबे ने विश्वास जताया कि 9 जनवरी को आयोजित होने वाले वार्षिक मिलन सह पिकनिक कार्यक्रम में सदस्यों की संख्या औ...