बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो संजीव ओझा। बोकारो एयरपोर्ट में कॉमर्शियल फ्लाईट संचालन में बाधक बने अवैध झोपड़पट्टी को हटाने के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शनिवार को दुंदीबाग मुख्य मार्ग पर एयरपोर्ट के बाउंड्री से सटे अवैध झोपड़पट्टी पर बीएसएल की ओर से बुलडोजर चलाए जाने के बाद इसमें रह रहे अधिकांश लोग अन्यत्र चले गए है। लेकिन अब भी कई परिवार उक्त स्थल पर अस्थाई रूप से रूके हुए है। हालांकि बीएसएल को एयरपोर्ट संचालन का लाईसेंस तबतक मिलना संभव नहीं है जबतक उक्त स्थल से अतिक्रमण हट नहीं जाता। इस बाबत कई बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान लाईसेंस में बाधक अतिक्रमण को ही बताया था। जिसके बाद सरकार के निर्देश पर पूरा महकमा लंबे समय बाद रेस हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी...