बोकारो, जून 29 -- बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो मछली मंडी के सामने धर्मेन्द्र मार्केट स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान के निलेश कुमार को चोरी के आभूषण की खरीदारी के मामले में शनिवार को धरा गया। दुकानदार फुसरो के ही पटेल नगर में राजशाही बैंक्वेट हाल के पास कहीं किसी किराए के मकान में रहता है। वैसे अपना घर फुसरो के ही रानीबाग में है। बोकारो के सेक्टर 4 थाना की पुलिस यहां पहुंची और दुकानदार को पकड़ कर अपने साथ लेते गई। इस मामले में बताया गया कि बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले चोरी की घटना का उद्भेदन की दिशा में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। निशानदेही के साथ आरोपी को लेकर सेक्टर 4 थाना की पुलिस यहां पहुंची। और सबसे पहले यहां के दुकानदार के पास पहुंचकर पूछताछ किया गया। तब दुकानदार ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ...