बोकारो, फरवरी 20 -- बोकारो के चित्रकार सरोज मिश्र भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में शामिल होंगे। जो धोली कॉलेज आफ आर्ट में आयोजित होगा। अंतरराष्ट्रीय चित्रकार सरोज मिश्रा को चित्रकला प्रदर्शनी और अपने चित्रकला शैली व तकनीकी विशेषता के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सरोज अपने चित्रों में बनारस के घाटों को लेकर विशेष तकनीक में एक्रेलिक कलर से चित्र कैनवास में बनाए गए हैं। सरोज मिश्र ने कहा कि कार्यशाला में देश व विदेश से नामी कलाकार हिस्सा लेंगे। हर कलाकार अपनी कला शैली के माध्यम से प्रकृति के अलग-अलग दृश्य को अंकित करेंगे एवं प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को चित्रकला की विशेषता को समझने का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...