बोकारो, जुलाई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी कम आई है। कुछ माह पूर्व जहां प्रतिदिन 450 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते थे, अब यह संख्या घटकर लगभग 250 हो गयी है। ओपीडी में मरीजों की संख्या का कम होना अपने आप में एक सवाल है। शुक्रवार को सदर अस्पताल के पड़ताल के दौरान कई मरीजों ने हिन्दुस्तान से कहा कि ओपीडी के समय में बदलाव किए जाने से दूर दराज रहनेवाले मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। उपर से ओपीडी में समय से चिकित्सक का न बैठना और समय से पहले उठ जाना भी एक समस्या है। अस्पताल पहुंचने के बाद पता चलता है कि चिकित्सक उठ गये। तीन घंटा इंतजार करना पड़ता है। दोपहर तीन बजे से ओपीडी शुरू होती है। गोमिया, पेटरवार और नावाडीह के मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर 11.30 व पौने बारह हो जाता है। च...