बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। हेड इंजरी मरीजों को अब बाहर में इलाज कराने की नौबत नहीं आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों के इलाज के लिए न्यूरो सर्जन को इंपैनल किया गया है। पहले किसी दुर्घटना में हेड इंजरी होने या ब्रेन में ब्ल्ड जमा हो जाने पर मरीज को तुरंत हायर सेंटर के लिए या किसी निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता था। अब यह नौबत सदर अस्पताल में नहीं आएगी। इसके लिए न्यूरो सर्जन डॉ डीएम प्रसाद को सदर में इंपैनल किया गया है। सदर अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को दिन के 11 बजे से न्यूरो सम्बन्धित इलाज व सर्जरी के लिए चिकित्सक ओपीडी में बैठेंगे। जिसका शुभारंभ बुधवार से हो गया। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान योजना से न्यूरो सर्जन को इंपैनल किया गया है। चिकित्सक को डेड इंजरी के ऑपरेशन के लिए सर्जन को स...