बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कुत्ता काटने के शिकार मरीज के परिजन इलाज के लिए ओपीडी और इमरजेंसी का करीब एक घंटे से चक्कर लगाते रहें, पर किसी ने चिकित्सक ने इलाज नहीं किया। घटना शुक्रवार करीब पौने तीन बजे की है। इमरजेंसी में बैठे चिकित्सक ने बच्चे का इलाज करने से इंकार कर दिया। कहा कि ओपीडी में बच्चे के चिकित्सक से इलाज करवाए। पिता के लाख कहने पर कि ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं बैठे हैं। मरीज के पिता राजकुमार पांडेय ने कहा कि हम करीब एक घंटे से ओपीडी और इमरजेंसी का दौड़ लगाकर परेशान हो गये हैं। ओपीडी में बच्चे का कोई डॉक्टर नहीं है। इमरजेंसी में बैठे दो चिकित्सक ने भी नहीं देखा। चिकित्सक ने कहा कि ओपीडी में डॉक्टर नहीं है तो डीएस से जाकर शिकायत कीजिए। जब डीएस से शिकायत करने गये तो उनके चैंबर में कुंडी लगी हुई थी। इस बावत अस्पताल के ...