बोकारो, मार्च 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो संगीत कला अकादमी की ओर से रविवार को सेक्टर 4 अकादमी में नाट्य कला की वर्तमान स्थिति व इसे पुनर्जीवित करने से संबंधित चर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के लगभग 30 वरिष्ठ कर्मियों ने भाग लिया व अपने विचार प्रगट किए। सभी ने नाट्यकला से संबंधित बोकारो के सुनहरे काल को याद किया। जब बोकारो प्रबंधन की सहायता से पूरे वर्ष किसी न किसी नाट्य उत्सवों का आयोजन हुआ करता था। बैठक से यह निकल कर आया कि आज भी नाट्यकला समाज को अनुशासित करने व सही मार्ग दिखलाने का एक सशक्त माध्यम है। नाटक समाज का आईना है। छात्रों व युवकों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक है। अकादमी के प्रशासक अरुण सिन्हा ने उपस्थित रंगकर्मियों का स्वागत करते हुए बतलाया कि अकादमी जिस तरह कला की अन्य विधाओं को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रय...