बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो संगीत कला अकादमी में चित्रकला, शिल्प कला व चित्रांकन से संबंधित एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में बोकारो स्टील सिटी व आस पास के क्षेत्रों से बच्चे व युवाओं ने भाग लिया। तीन दिन के इस कार्यशाला का उद्देश्य चित्र कला व शिल्पकला के बरीकियों से प्रतिभागियों को परिचित कराना व वर्तमान के बदलते हुए परिदृष्य में इस कला को और कैसे लोकप्रिय बनाई जाए। साथ ही इसे कैसे रोजगार परक बनाई जाय। इस कार्यशाला में चयनित प्रतिभागियों पुरस्कृत किया गया। उन्हें अन्य राज्यों में होनेवाली वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यशाला का आयोजन बोकारो संगीत कला अकादमी के राष्ट्रस्तरीय गुरुजन अशोक कुमार, नीरज पाण्डे व सुदीप सिन्हा के मार्गदर्शन में कियागया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बोकारो संगीत कला अकादमी की सां...