बोकारो, जुलाई 4 -- सांसद ढुल्लू महतो के सेल व उद्योग विभाग के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता अपने सहयोगी विनेश नायक के साथ बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी के साथ मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया व समाधान की मांग की। उन्होंने बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की समस्या को अवगत कराते हुए प्राथमिकता व क्षमता के अनुरूप कार्यदेश देने की मांग की। काम के अभाव में वित्तीय बोझ बढ़ते जा रहा है ,वहीं दूसरी ओर मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। विस्थापितों की समस्याओं को लेकरउन्होंने विस्थापित अपरेंटिस व मृत कर्मचारी आश्रितों को समझौता के अनुरूप नौकरी क्वार्टर व बीजेएच में इलाज की सुविधा देने की मांग की। साथ ही बीस विस्थापित गांव को पंचायत का दर्जा देने व विकास का काम पुनर्वास क्षेत्र में करने की मांग की। उन्होंने नगर के आवासी...