बोकारो, जून 19 -- बोकारो,चास प्रतिनिधि। बोकारो में रूक रूककर हो रही मुसलाधार बारिश के कारण बोकारो के विभिन्न इलाकों के साथ निगम क्षेत्र के दस से अधिक मोहल्ला जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई । बुधवार को हुए बारिश से विभिन्न संपर्क पथ, मोहल्ला जलमग्न रहा। जिसमें सिटी सेंटर, उकरीद मोड़ के समीप फोरलेन, सेक्टर 9, सेक्टर 2 समेत अन्य स्थानों पर जल जमाव की स्थिति रही। वहीं चास में कृष्णापूरी, पटेल नगर, बाबा नगर, स्वर्णकार मोहल्ला, बाउरी टोला, बांधगोडा, भवानीपुर, सांगजोरी, कुलटांड, इस्पात कालोनी, राम नगर कालोनी, शिवपूरी कालोनी शामिल है। इन मोहल्लों में जल जमाव के साथ संपर्क पथों के किनारे पड़े कचरा ने जन जीवन को मुश्किल में डाल दिया है। बारिश से कचरा बहते हुए लोगों के घरों तक घुसने की समस्या बनी । जिससें मोहल्लेवासियों में आक्रोश है। इस बाबत निगम ...