बोकारो, जुलाई 15 -- कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 को लेकर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कसमार अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने की। इस दौरान बोकारो जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रशिक्षक किशोर कांत एवं कसमार प्रखंड के प्रशिक्षक कफील अहमद, सहायक शिक्षक रिजवान अहमद एवं विमल कुमार राय एवं निर्वाचन शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू कुमार ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन सोमवार को कसमार प्रखंड के बूथ संख्या 260 से 299 तक के बीएलओ को इस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। वहीं मंगलवार को बूथ संख्या 300 से 341 तक के...