बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात संयंत्र से जुड़ी स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संयंत्र प्रबंधन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। सोमवार को झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी से मुलाकात की और उन्हें 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में संजय केजरीवाल, लालमोहन हेंब्रम, सदानंद गोप सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। मंटू यादव ने कहा बोकारो शहर का विकास बोकारो इस्पात संयंत्र से सीधे तौर पर जुड़ा है। संयंत्र की नीतियां यहां की सामाजिक और आर्थिक संरचना को प्रभावित करती हैं। 8 सूत्री मांग पत्र में नया मोड़ स्थित बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण करने, टाटा की तर्ज पर विस्थापित युवाओं के लिए नियोजन नीति बनाने की मांग की...