धनबाद, जुलाई 18 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर मैदान में चल रहे तीन दिवसीय कमल महतो मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को खेले गए क्वाटर फाइनल मैच में एफसी यूनाइटेड पुरुलिया व बीटीपीएस बोकारो ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सुरेश महतो, निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, समाजसेवी सुदर्शन सिंह व मृत्युंजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। दूसरे दिन खेले गए पहला क्वाटर फाइनल मैच एफसी यूनाइटेड पुरुलिया व केएफसी भेलाटांड़ के बीच हुआ। खेल के दौरान दोनों ओर से दो-दो गोल हुए। अंत में ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया। ट्रा...