बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो। बोकारो के चिरा चास वास्तु विहार फेज चार स्थित कोयला व्यवसायी सुशील कुमार के फ्लैट से एक करोड़ से अधिक की चोरी में शामिल गिरोह निमियाघाट व गोविंदपुर की चोरी में भी शामिल थी। बोकारो गिरिडीह व धनबाद से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है। जिसके आधार पर बोकारो गिरिडीह व धनबाद जिले की पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से गिरोह के तलाश में जुटी हुई है। सबसे पहले गिरोह के सदस्यों ने गिरिडीह के निमियाघाट में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद गिरोह ने अपना ठिकाना बदलते हुए 25 अक्टूबर को रात चिरा चास में प्राप्ति स्टेट व कुंज विहार अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुशील कुमार व अन्य के संयुक्त शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। ठीक दो दिन बाद 27 अक्टूबर की रात इसी थाना क्षेत्र के वास्...