बोकारो, मई 19 -- झारखंड के बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह पर दो पैन कार्ड और चार वोटर कार्ड रखने के आरोप लगे हैं। इसके मद्देनजर बोकारो की उपायुक्त विजया जाघव ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को भेज दी है। वहीं, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण सहित अन्य ने शनिवार को झारखंड के राज्यपाल को भी इस बाबत पत्र सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने विधायक श्वेता सिंह के नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में गलत सूचना देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि श्वेता सिंह के पास दो पैन नंबर हैं और उन्होंने इनकी जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी। पहला पैन कार्ड रामगढ़ से जारी हुआ है और दूसरा गुड़गांव से जारी किया गया है। आरोपों में यह भी कहा गया है कि विधायक श्व...