बोकारो, फरवरी 14 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सियालजोरिया से ब्राह्मण द्वारिका जोड़ने वाली जोरिया पर पुल, चास प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पेट क्लिनिक के जीर्णोद्धार सहित ऊपरी तल्ला में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। अवसर पर बोकारो विधायक ने संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार काम करने की हिदायत दिया। किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर सीधी कार्रवाई की चेतावनी दिया। इसके अलावे बोकारो विधायक ने पशु विभाग में आमजनों को मिलते योजनाएं पर चर्चा करते हुए कार्यो पर जानकारी लिया। गाय वितरण मामले पर पूर्व में हुई घोटाले सहित अनियमिता पर चेतावनी देते हुए क्षेत्र पर काम करने की बात कही। कहा कि आमसभा कागज ...