बोकारो, जून 30 -- चास, प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 22 के विभिन्न मोहल्ला का बोकारो विधायक श्वेता सिंह की गठित टीम ने दौरा किया। जिसमें कदमतल्ला, कुंवर सिंह कॉलोनी में टीम पहुंचकर वार्ड निवासियों से क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए जानकारी लिया। जिसमें सड़क, पानी, बिजली, नाली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर डोर टु डोर मोहल्लेवासियों से जानकारी ली गई। टीम में शामिल पूर्व पार्षद सरोज यादव ने कहा कि बोकारो विधायक की ओर से निगम क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने को लेकर एक अच्छी पहल शुरू हुई है। इसमें सभी वार्ड के मोहल्ला में पहुंचकर वहां के जटील सहित समस्याओं को इक्ट्ठा किया जा रहा है। क्षेत्र में विकास योजनाओं पर काम हो रहा है या नही इस पर भी बोकारो विधायक की सीधी नजर रहेगा। ऐसे में निगम क्षेत्र में बेहतर और यो...