पटना, अप्रैल 22 -- बोकारो लैंड डील मामले में झारखंड ईडी की टीम पटना व बांका सहित बिहार में भी चार-पांच ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल पटना ईडी की टीम छापेमारी में शामिल नहीं है। कहा जा रहा है कि बोकारो में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित कार्यालयों की जांच को लेकर ईडी की यह छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल यह पूरा मामला बोकारे के मौजा तेलुलिया में फर्जीवाड़ा कर वन भूमि का अधिग्रहण करने से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि जंगल की जमीन का ना सिर्फ अधिग्रहण किया गया बल्कि गलत तरीके से इस जमीन को बेच भी दिया गया। आरोप है कि करीब 100 एकड़ जमीन से जुड़े कागजात में फर्जीवाड़ा किया गया है। यह भी पढ़ें- CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 3...