बोकारो, नवम्बर 6 -- कसमार, प्रतिनिधि। बोकारो जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बोकारो जिलांतर्गत लुगुबुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ ललपनिया, गोमिया में राजकीय महोत्सव में शामिल होने वाले देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं, बुद्धिजीवी, धर्मगुरुओं एवं गणमान्य लोगों का स्वागत बोकारो रेलवे स्टेशन एवं बोकारो बस स्टैंड में पारंपरिक लोटा पानी एवं घोड़ा नाच के साथ किया गया। इस दौरान जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच, सिंहपुर बोकारो के घोड़ा नाच कलाकारों ने रेलवे एवं बस से पहुंचने वाले आगंतुकों का स्वागत कर झारखंडी लोक कला संस्कृति की प्रस्तुति की। इस दौरान जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के निदेशक विनोद कुमार महतो रसलीन ने बताया कि बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर बोकारो रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में मंगलवार एवं बुधवार दो दिनों तक लोगों का स्वागत किया गया। इस दौरान ...