बोकारो, जुलाई 4 -- बोकारो रेलवे स्टेशन पर इन दिनों स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर बिना रेलवे टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसुला गया। एआरएम विनित कुमार ने बताया कि बोकारो रेलवे स्टेशन आद्रा मंडल के प्रमुख स्टेशनो में से एक है। जहां से सर्वाधिक रेवेन्यू जाता है। 28 जून से बोकारो रेलवे स्टेशन पर विशेष टीकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गत 6 दिनों के दौरान कम से कम 374 रेलवे यात्रियों से जुर्माना वसुला गया है। अभियान में एआरएम विनित कुमार के साथ सीटीआई, सीसीआई, एसएमआर व रेलवे टीकट जांच दल व आरपीएफ के जवान शामिल हैं। अभियान में बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसुलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एआरएम विनित कुमार के अनुसार यात्रियों को रेलवे में सफर करने के दौरान टीकट अवश्य लेना चाहिए, ताकि ...