बोकारो, अप्रैल 26 -- बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ दुकानों में गुरूवार की देर रात अचानक आगलगी से 12 दुकानें धूं धूं कर जल गई। रात करीब 12.30 बजे आग की एक चिंगार ने पहले एक दुकान को अपनी चपेट में लिया फिर देखते ही देखते 12 झोपड़ीनुमा दुकानों में आग फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने फायर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर की चार गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आगलगी में करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लेकिन लोगों की सजगता के कारण किसी की जान नहीं गई है। आग की लपटें करीब 100 मीटर तक फैली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानों में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही भयावह नजारा दिख रहा था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू क...