बोकारो, जून 2 -- बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को 7 प्रखंडो में प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव विधिपूर्वक कराया गया। जिसमें बोकारो नगर से रामजीत यादव, चन्द्रपुरा प्रखंड सचिदानन्द कुमार, बेरमो अमिरका यादव, जरीडिह विष्णु भगवान, कसमार रामकुमार स्वर्णकार,पेटरवार मोहम्मद.शफी अयूब, चन्दनकियारी विदुत चन्द्र चुने गए। सभी प्रखंडो के अध्यक्ष को चुने जाने पर प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी, जिलाध्यक्ष बुध नारायण यादव, राज्य परिषद सदस्य, बढन गोप, महिला अध्यक्ष हृदया यादव, युवा प्रदेश महासचिव जितेन्द्र यादव, भाई प्रमोद सिंह, ललन यादव, अशोक यादव, सुरेश शर्मा, राजकुमार राय, परशुराम यादव, सुनील यादव, मदन यादव, संजय राय, मो. हसनुल रजा ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...