बोकारो, दिसम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक संजय शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी पिंकी शर्मा संग रक्तदान कर अपनी विवाह की वर्षगांठ मनाया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव बिनय कुमार ने कहा की संजय भैया व पिंकी भाभी के 17वें एनिवर्सरी पर संस्था की ओर से ये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ये रक्त थैलेशिमिया पीड़ितों के लिए है, जिन्हें हर 15 दिनों के अंतराल पर रक्त की जरूरत होती है। पिंकी शर्मा ने कहा की रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। राजा ने कहा की कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो की 18 वर्ष एवम 45 किलो से ऊपर है वो रक्तदान कर सकते हैं। इस मौके पर हामिद खान,रजनीश तिवारी, विनय कुमार, राजा, हामिद, संजय एवम रेड क...