बोकारो, दिसम्बर 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में तत्काल अतिक्रमण के बाद लगाए जा रहे फेंसिग कार्य रोकने के आदेश सांसद ढुलू महतो ने बीएसएल प्रबंधन को दिया है। इस बाबत सांसद ने सिटी सेंटर के फुटपाथ दुकानदारों के आग्रह पर रविवार को बीएसएल अधिकारी को फोन कर तत्काल फेंसिग का काम रोकने को कहा। उन्होंने कहा अगले शनिवार को मामले को लेकर वार्ता होगी जिसमें उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल बीएसएल प्रबंधन को ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे लोगों का रोजी रोजगार प्रभावित हो। पं.बंगाल की ममता सरकार का विनाश तय : धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी के विनाश का समय आ गया है। जिस कारण वे देश विरोध ताकतो को ...