बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो में हो रही लगातार बारिश ने दुर्गा पूजा समितियों की परेशानी बढ़ा दी है। एक ओर जहां पंडाल निर्माण में बाधा आ रही है। वहीं दूसरी और मैदान गिला होने की वजह से मेला स्थल भी तैयार नहीं हो पा रहा है। मेला स्थल पर जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से पूजा समितियां इन्हें भरने में जुटी है। वहीं कई पूजा पंडाल के समीप अधिक मात्रा में मिट्टी व पत्थर का भराव किया गया है। सेक्टर 9 वैशाली मोड़ में लगने वाले मेला स्थल पर जल जमाव हो गया है। जहां पसरे कीचड़ को समिति की ओर से भरा जा रहा है। यही हाल आलोक मैदान में लगने वाले मेले की भी है। जहां शनिवार को सुबह से शाम तक मैदान में पत्थर व मिट्टी का भराव किया गया। सेक्टर 4 मजदूर मैदान में बने दुर्गा पूजा पंडाल के समीप भी कीचड़ पसर गया है। यही हाल अन्य कई पूजा पंडालो के भी है। मौसम विभाग क...