हाजीपुर, अगस्त 1 -- लालगंज। संवाद सूत्र बोकारो के चास थाना क्षेत्र से ज्वेलरी लूट के मामले में पुलिस ने करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव के चुल्हाई चौक स्थित एक शृंगार दुकानदार को दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में गुरुवार की देर शाम करताहां थाने पर प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ गोपाल मंडल सदर-2 और करताहां थनाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी लूटकांड मामले का वांछित करताहां बुजुर्ग गांव के चुल्हाई चौक का अरुण कुमार वर्मा का बेटा सौरव कुमार है। जिसे करताहां थाना की पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया। उसके शृंगार दुकान से एक लाल पन्नी में रखी दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद की गई...