बोकारो, अप्रैल 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में हर वर्ष मलेरिया पॉजिटिव के मरीज बढ़ रहे हैं। जबकि विभाग अपने स्तर से आमजनों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके नतीजे सकारात्मक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। आंकड़े बताते हैं कि विभाग का धरातल पर अभियान का असर नहीं दिख रहा है। वर्ष 2023 में जिले में 76 पॉजिटिव मरीज थे। वर्ष 2024 में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गयी। वहीं मार्च तक पांच पॉजिटिव जिले में हैं। जबकि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक जिले में चलाए जा रहे फीवर सर्वे की रिपोर्ट विभाग के पास नहीं आया है। रिपोर्ट आने पर पाँजिटिव मरीजों की संख्या की आशंका जताई जा रही है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि...