बोकारो, जुलाई 22 -- सावन की दुसरी सोमवारी को लेकर मंदिरो में शाम तक पूजा की गई। शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा अर्चाना को लेकर शहर के अधिकांश मंदिरों में भक्त सुबह से ही पहुंचने लगे। पुरुषों के साथ हजारों की संख्या में महिलाए व बच्चों ने भी भगवान शंकर को जलाभिषेक किया। इस अवसर पर शिव भक्तों ने नारियल, बेलपत्र, अक्षत, भांग, धतुरा, फल फूल चढ़ा, अगरबत्ती से पूजा अर्चना किया। मंदिर परिसर को भक्तों के हर-हर महादेव के बोल, मंत्रोच्चारण व शंखघ्वनी से गूंजायमान किया। मंदिर के आगे बिक रहा था पूजन सामग्री दुसरी सोमवारी को भगवान शंकर पर अर्पण करने के लिए भक्त सोशल डिस्टेसिंग के साथ कतार में रहे। पूजन सामग्री व फल-फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, अगरबत्ती, नारियल की विक्री खूब हुई। भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर परिसर में ही पूजन सामग्री व नारियल की द़ुकान...