बोकारो, मई 17 -- मौसम विभाग के अनुसार जिले में इस बार समय पर मानसून प्रवेश करेगा। ऐसे में खेती से जुड़े दुकानदार व किसान अभी से तैयारियो में जुट गए हैं। लेकिन अभी तक बोकारो जिला के किसानों के लिए सरकारी बीज का आवंटन नहीं हो पाया है। विभाग अप्रैल में ही आपूर्ति के लिए प्रपोजल भेज दिए थे। लेकिन आवंटन नहीं होने की स्थिति में विभाग कुछ कहने से बच रहा है। जिला कृषि विभाग का कहना है कि समय से पूर्व किसानों को बीज उपलब्ध करा दी जाएगी। जबकि धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है। बीज के पैक्स व बिक्री केंद्र में पहुंचने के बाद ही किसानों के बीच विरतण किया जा सकेगा। इसके बाद ही किसान धान की रोपाई कर सकेंगे। बता दें कि गत वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष खरीफ फसल के लिए अच्छादन के क्षेत्र में बढ़ोतरी भी की गई है। 16000 क्विंटल धान बीज की आवश्यकता बोकारो जिले के लिए ...