बोकारो, सितम्बर 3 -- जिले के मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में ईद उल मिलादुन्नबी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। त्यौहार को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो की दुकानों पर इस्लामीक झंडा की खुब बिक्री हो रही है। वहीं उकरीद, भर्रा बस्ती, सिवनडीह, बालीडीह, मखदुमपुर सहित अन्य स्थानों पर गलियों को आकर्षक झालर से सजाया गया है। 5 सितंबर को सबसे बड़े त्योहारो में से एक मनाया जाएगा। उकरीद मोड के समीप भव्य आयोजन की तैयारी की गई है। जहां सभी ओर से आने वाली लगभग सभी कमेटियों का जुटान होगा। बारिश को देखते हुए बड़े टेंट का निर्माण किया गया है। तैयारियो में जुटे रिजवानुल होदा ने बताया कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म 20 अप्रैल 569 ई को अरब देश के मक्का शहर में हुआ था। ईद मिलाद-उन-नबी तभी सार्थक होगी जब हम लोग हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर च...