बोकारो, फरवरी 24 -- होली 14 मार्च को है लेकिन जिले में अभी से ही तैयारी शुरु हो गई है। होली मनाने को लेकर कई सामाजिक संगठनों की ओर से हॉल व पार्क बुक किए जा रहे हैं। जहां होली उत्सव का आयोजन किया जा सके। वहीं चास के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी पंचायत चास की ओर से किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरु हो गई है। त्यौहार को लेकर मारवाडी पंचायत ने बैठको का दौर शुरु कर दिया है। तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 9 मार्च से शुरु होकर 11 मार्च तक जारी रहेगा। जिसके पहले दिन 9 मार्च को चास के धर्मशाला चौक से शाम करीब 3.30 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें चास व बोकारो के साथ-साथ अन्य स्थानों से पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के साथ काफी संख्या में बाल श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे। 10 मार्च क...