बोकारो, मई 18 -- शनिवार को बोकारो में शाम 4 बजे जोरदार बारिश हुई। करीब 1 घंटे की बारिश के दौरान जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के दौरान दिन में ही अंधेरा छाया रहा। इससे लोग जहां थे, वहीं 1 घंटे तक रूके रहे। जोरदार बारिश के बाद गत एक सप्ताह से जारी भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली। दोपहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था वहीं बारिश के बाद तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनो के दौरान भी लोगो को बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इससे लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़तार से बहने का अनुमान है। कई स्थानों पर हुआ जल जमाव करीब 1 घंटे की जोरदार बारिश से सिटी सेंटर सेक्टर 4, बोकारो रामगढ़ फोरलेन में उकरीद मोड़ के समीप, सेक्टर 9 व चास के कई हिस...