बोकारो, जून 20 -- गुरूवार को बोकारो शहर से लेकर गांव तक दिनभर मुसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। प्राथमिक और मध्य विद्यालय सरकार के आदेश के बाद बंद रहे। लेकिन क्लास 9 से उपरी कक्षा पूर्व की तरह संचालित रही। लगातार बारिश के कारण सिटी सेंटर सेक्टर 4 का बाजार भी दिनभर बंद रहा। ऐसे में लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले। बारिश को देखते हुए अधिकांश लोगो ने अपने घर में रहना ही उचित समझा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी जिले में लोगो को कहीं-कहीं बारिश का सामना करना पड़ेगा। वहीं आने वाले तीन से चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे व इस दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दो दिन में 116.6 एमएम हुआ वास्तविक वर्षापात बोकारो में गत दो दि...