बोकारो, सितम्बर 7 -- जिले में इस बार विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन करने की तैयारी है। बोकारो रेलवे कॉलोनी, बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी समेत कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है। जिसके लिए पूजा समितियों ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। मेला सचिव डॉ सुशील प्रसाद ने कहा कि टीओपी मोड़ पर विश्वकर्मा पूजा करीब 46 वर्ष पूर्व से मनाया जा रहा है। जिसमें बड़े पूजा पंडाल के साथ-साथ मिना बाजार व झूला लगाया जाता है। बताया कि माराफारी क्षेत्र में लगने वाला विश्वकर्मा पूजा मेला जिले के सबसे पूराने मेला स्थल में से एक है। जहां दूर-दूर से लोग मेला घूमने पहुंचा करते हैं। आजाद नगर, झोपड़ी कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, कैंप 1 के बीच लगने वाला यह मेला मजदूर व स्थानीय लोगो की ओर से शुरु की गई थी। जिसकी रौनक आज भी बरकरार है। 2 हजार से 10 हजार तक की मिल रही मूर्तियां ...